12 भाषाओं में आईपीएल जिओ सिनेमा स्टार स्पोर्ट में देख पाएंगे। IPL 2023।
12 भाषाओं में आईपीएल जिओ सिनेमा स्टार स्पोर्ट में देख पाएंगे। IPL 2023।
इस बार यूजर 360 डिग्री एंगल से मैच देखेंगे टूर्नामेंट 12 अलग-अलग भाषाओं में अवेलेबल रहेगा मैच देखने के लिए अपना पसंदीदा एंगल भी सेलेक्ट कर सकेंगे वह भी मुफ्त।
जिओ ने आईपीएल को 20,500 करोड़ में खरीदे है वही स्टार ने 23,575 करोड टीवी राइट खरीदे भारत के बाहर वाले मीडिया की बिक्री में बीसीसीआई ने 48,390 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए आईपीएल राईट बेचे यानी एक मैच के लिए बीसीसीआई को 3 करोड़ रुपया मिलेंगे।
टीवी में स्टार स्पोर्ट 1 स्टार स्पोर्ट 3 में मैच देख सकेंगे। वहीं इंटरनेट पर जिओ सिनेमा पर पूरा टूर्नामेंट देख सकेंगे।
आईपीएल फ्री के लिए बीसीसीआई ने इस बार जिओसिनेमा को परमिशन दिया है। टूर्नामेंट के पूरे 74 मैच जिओसिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे पहले हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए यूजर को प्लान खरीदना होता था। अब वह जिओ सिनेमा में फ्री में देख पाएंगे 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में भी मैच देखने के लिए यूजर को अलग से पैसे नहीं लगेंगे।
इस बार 12 भाषाओं में देख सकेंगे इड मनसमें इंग्लिश हिंदी मराठी गुजराती भोजपुरी उड़िया तेलुगु तमिल और कन्नड़ भी शामिल है।
आई पी एल 2023 में कुल 10 टीमें 74 में 12 शहर और 18 डबल हैडर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें