भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 262 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया 1 रन की बढ़त।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा
टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। शनिवार
को मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 262
रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया
को एक रन की बढ़त मिली और दूसरे
दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने
अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने
एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना
लिए हैं।
मैच में विराट कोहली के LBW पर
विवाद हुआ, 2 बार अंपायर का फैसला
गलत रहा। पीटर हैंड्सकम्ब और श्रेयस
अय्यर ने शानदार कैच पकड़े।
विराट का विवादित विकेट
विराट कोहली के आउट होने को लेकर
कंट्रोवर्सी हुई। कोहली 44 रन पर
बल्लेबाजी कर रहे थे। डेब्यू टेस्ट खेल
रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन
की बॉल कोहली के बैट-पैड पर लगी।
अंपायर नितिन मेनन ने कोहली को
LBW आउट करार दे दिया।
बैटर ने रिव्यू लिया, लेकिन री-प्ले से यह
साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट
पर लगी या पैड पर। ऐसा लग रहा था
जैसे बॉल ने एक ही समय पर बैट और
पैड को छुआ। थर्ड अंपायर ने ग्राउंड
अंपायर के फैसले को बरकरार रखा और
कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
भारत के चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां
टेस्ट मैच है। ऐसा करने वाले वह भारत
13वें खिलाड़ी ही बने। लेकिन, मैच की
पहली पारी उनके लिए खास नहीं रही।
वह 7 बॉल खेल कर शून्य के स्कोर पर
ही आउट हो गए। उन्हें नाथन लायन ने
LBW आउट किया। अपने 100वें टेस्ट
में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा भारत
के दूसरे और दुनिया 8वें खिलाड़ी बने ।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर
1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन
स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक
विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ट्रेविस
हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं।
मेहमानों की कुल बढ़त 62 रन पहुंच
चुकी है।
इससे पहले, भारतीय टीम पहली पारी
में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। एक
समय भारतीय टीम 139 रन के स्कोर
पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद
अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन
(37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन
की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में
वापस ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263
रन बनाए थे।
टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। शनिवार
को मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 262
रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया
को एक रन की बढ़त मिली और दूसरे
दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने
अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने
एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना
लिए हैं।
मैच में विराट कोहली के LBW पर
विवाद हुआ, 2 बार अंपायर का फैसला
गलत रहा। पीटर हैंड्सकम्ब और श्रेयस
अय्यर ने शानदार कैच पकड़े।
विराट का विवादित विकेट
विराट कोहली के आउट होने को लेकर
कंट्रोवर्सी हुई। कोहली 44 रन पर
बल्लेबाजी कर रहे थे। डेब्यू टेस्ट खेल
रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन
की बॉल कोहली के बैट-पैड पर लगी।
अंपायर नितिन मेनन ने कोहली को
LBW आउट करार दे दिया।
बैटर ने रिव्यू लिया, लेकिन री-प्ले से यह
साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट
पर लगी या पैड पर। ऐसा लग रहा था
जैसे बॉल ने एक ही समय पर बैट और
पैड को छुआ। थर्ड अंपायर ने ग्राउंड
अंपायर के फैसले को बरकरार रखा और
कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
भारत के चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां
टेस्ट मैच है। ऐसा करने वाले वह भारत
13वें खिलाड़ी ही बने। लेकिन, मैच की
पहली पारी उनके लिए खास नहीं रही।
वह 7 बॉल खेल कर शून्य के स्कोर पर
ही आउट हो गए। उन्हें नाथन लायन ने
LBW आउट किया। अपने 100वें टेस्ट
में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा भारत
के दूसरे और दुनिया 8वें खिलाड़ी बने ।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर
1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन
स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक
विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ट्रेविस
हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं।
मेहमानों की कुल बढ़त 62 रन पहुंच
चुकी है।
इससे पहले, भारतीय टीम पहली पारी
में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। एक
समय भारतीय टीम 139 रन के स्कोर
पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद
अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन
(37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन
की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में
वापस ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263
रन बनाए थे।
महीनों में बल्लेबाज के तौर पर काफ़ी अच्छा से सुधार कर लिया हैं अक्षर पटेल
इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग को दिया है। अक्षर ने
बताया कि उनकी बल्लेबाजी सोच में
बदलाव का श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के कोच
रिकी पॉन्टिंग को दिया जिन्होंने उनकी
बल्लेबाजी में निखार लाने में अहम
भूमिका निभायी. अक्षर ने पिछले तीन
महीनों में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन
किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें