भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हराया India vs Australia 3rd test series 2023 Australia win by 9 wicket ||


इंदौर में खेल रहे तिसरी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत पहली पारी में 109 रन और दूसरी पारी में 163 रन बना पाई इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 197 और दूसरी पारी में 78 रन बनाया। 

इस प्रकार आस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 76 रनों की जरूरत थी जिसको ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़े खूब आराम से 76 रन का टारगेट 76 मिनट में पूरा करके भारत को 9 विकेट से हरा दिया।

रोहित शर्मा ने माना कि हमने  स्पिन पीच मांग किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए इसलिए मैच हार गए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच    प्रिजेंटेशन में कहा कि एक मैंच हारते हो तो इसमें कई चीजें कारण होती है। पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और दूसरी पारी में भी कोई सा ज्यादा रनों की बढ़त नहीं कर पाए इसलिए प्रतिद्वंदी टीम ने आराम से 9 विकेट से जीत लिया।

WTC फाइनल जीतने का भारत का इंतजार और आगे बढ़ा। अब भारत को जितना होगा चौथा टेस्ट मैच या फिर श्रीलंका - न्यूजीलैंड सीरीज का करना होगा इंतजार।


चेतेश्वर पुजारा को अंबुजा स्ट्रांग गेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।