शोक समाचार श्रीमती ईतवारा बाई रजक जुनवानी मल्हार बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।

      
              शोक समाचार

अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्यनी माता श्रीमती ईतवारा बाई रजक  का स्वर्गवास दिनांक 22-04-2023 दिन शनिवार को हो गया हैं। जिनका दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 01-05-2023 दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ तेरहवीं दिनांक 04-05-23 को मनाया जाएगा।
जब कोई अपना इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है, तो घर में एक सन्नाटा छा जाता है। उस पल को भूलकर भी नहीं भुलाया जा सकता। यह एक दुःख की घड़ी होती है इसमें परिवार और खुद पर धीरज रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे समय में अपनी भावनाओं को अवश्य अभिव्यक्त करें, अपनी भावनाओं को छिपाने की कोई उपयोगिता नहीं होती है।

विनीत - रघुराज रजक (छ.ग.पुलिस)
भक्तध्रुव रजक
भक्तप्रहलाद रजक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।