छत्तीसगढ़ी फिल्म सतीश जैन कृत ले शुरू होगे मैया के कहानी बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है।
ले शुरू होगे मया के कहानी....
छत्तीसगढ़ी फिल्म में एक बार फिर से सतीश जैन के निर्देशन में धूम मचाने वाली फिल्म लांच किया है उसका नाम है। ले शुरू होगे मया के कहानी, छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। हाउसफुल के साथ धमाल मचा रही है। इस फिल्म को दर्शक लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
किस फिल्म के मुख्य किरदार में अमलेश नागेश यूट्यूब कॉमेडियन आप छत्तीसगढ़ी फिल्म में धूम मचा रहे हैं। इसके पहले अमलेश नागेश ने डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में एक्टिंग कर दर्शकों के मन को लुभा चुके हैं जिसको दर्शक बहुत पसंद किए थे।
इस फिल्म के अभिनेत्री एल्सा घोष भी के छत्तीसगढ़ी हीट फिल्म दे चुकी है जिसका नाम है - महू कुंवारा तहु कुंवारी, मयारू गंगा, सॉरी लव यू जान जैसे सुपरहिट फिल्म मे काम कर चुकी है।
एल्सा घोष व अमलेश नागेश की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
इस फिल्म के अन्य कलाकार घनश्याम मिर्जा,
अनिल सिन्हा, सुरेश गोंडाले, अंजलि, मनोज
जोशी एवं उपासना वैष्णव हैं. संवाद, पटकथा
और गीत सतीश जैन द्वारा रचित है.
सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह, कोरियोग्राफी चंदन
दीप और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सलीम
अंसारी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें