जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||
जगदलपुर कांटाबास पुलिस बल की 11 वाहिनी ई कंपनी, कंपनी कमांडर श्री राम अवतार मित्तल साहब कांटाबास जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में वृक्षारोपण का अयोजन किया गया । उन्होंने नीम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का शुरुआत किया।
जिसमें , पीसी श्री चंद्र सिंह धुर्वे साहब, एपीसी श्री देव प्रसाद साहू साहब, एपीसी श्री कृष्ण कुमार गौतम साहब , एपीसी श्री दिवाकर तिवारी साहब, एवं ई कंपनी समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु ई कंपनी/ 11बटा0 कैम्प कांटाबास जगदलपुर (छत्तीसगढ़) के परांगण में पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
सशस्त्र पुलिस बल ई कंपनी 11BN द्वारा 100 वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया । इसी क्रम में 11बटालियन, सशस्त्र पुलिस बल को 100 वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करते हुए। जिसके तहत कैम्प के आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया।
राम अवतार मित्तल साहब, कंपनी कमांडर 11 वाहिनी द्वारा जवानों को वृक्षारोपण के बारे में वृहद् रूप से जानकारी दिया गया एवं पेड़ पौधे के संरक्षण हेतु समस्त जवानों को जागरूक किया गया । जिससे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके। इसलिए हमें वृक्षारोपण की महत्वता एवं उपयोगिता के बारे में प्रत्येक जवान को प्रोत्साहित करना आवश्यक है।
ई कंपनी / 11बटा० कांटाबास कैम्प परिसर जगदलपुर(छत्तीसगढ़) में 100 नग पौधों का वृक्षारोपण अभियान 2023 को सफल बनाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें