जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।
Kaknar Road Accident:
By raghuraj rajak
Published: Saturday, July 15, 2023,
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बड़ा
हादसा होते होते रह गया है। यहां के पुष्पाल रोड से ककनार जा रही सड़क पर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है। जगदलपुर से ककनार जा रही जीप अनियमित होकर पलट गई जिसमें कई ग्रामीण सवार थे। साथ में 11 बीएन जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ ई कंपनी का आरक्षक किशन बघेल भी उस गाड़ी में सवार था।
उन्होंने बड़े हिम्मत और मेहनत के साथ ग्रामीणों का जान बचाया।
बता दें कि जगदलपुर जिले के सड़क हादसे में ककनार जाने वाली जीप का 14 तारीख शुक्रवार को अनियमित होकर जीप सड़क से पलट कर जंगल की ओर पलटी खाते गई जिसमें बहुत सारे ग्रामीण और 11 बटालियन ई कंपनी के जवान सवार थे। उन्होंने जीप से निकल कर ग्रामीणों को दबे हुए जीप के अंदर से एक-एक करके निकाल निकाल कर के बाहर किया। उन्होंने अपना बहादुरी का परिचय देते हुए कई ग्रामीणों की जान बचाई। बाद में नजदीकी पुलिस जवान को सूचना देकर के ग्रामीणों का सहायता किया गया। यह है रियल हीरो कभी भी कहीं भी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें