छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा किया गया इसके उपलक्ष्य में पूरे देश धूमधाम से उत्सव मनाया जा रहा है।

 छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीणों को बुलाकर अभिवादन किया गया वहां की कंपनी के अधिकारी कंपनी कंमाडर श्री राम अवतार मित्तल के अगुवाई में कार्यक्रम शुरू किया गया साथ में उपस्थित चंद्रसिह धुर्वे साहब, तिग्गा साहब, साहू साहब, गौतम साहब, एवं ई कंपनी के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे और ग्रामीणों का स्वागत करके गमछा भेंट करके भंडारा चालू किया गया और भोज कराया गया इसमें ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न हुए राम नाम का नारा गीत लगातार बचते हुए कई लोगों ने नृत्य का भी आनंद लिया।

उसके बाद शाम को दीप जलाया गया फटाके  फोड़े गए मंदिर में मिठाइयां एवं प्रसाद वितरण किया गया ऐसा लग रहा था जैसे आज दीपावली का त्यौहार है जैसे की दीपावली में दीपक जलाया जाता है पटाखे फोड़े जाते हैं पूजा अर्चना किए जाते हैं मिठाइयां बांटी जाती है उसी प्रकार आज श्री रामलला अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यहां कांटाबास के कंपनी में धूमधाम से मनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।