भारत-पाकिस्तान विमेंस पहला टी 20 वर्ल्ड कप मे भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।भारतीय विमेंस टीम ने विश्व टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से किया आगाज।
भारत-पाकिस्तान विमेंस पहला टी 20 वर्ल्ड कप मे भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को 11 बार हराया है।
यह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर पांचवीं जीत है।
न्यूजीलैंड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों में 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं पाकिस्तान कप्तान बिस्मह मरुफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया।
टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर लिए। जरूरी रन बना लिए। टीम की ओर से जेमिमाह रोड्रिग्स ने 53 रन की पारी खेली। उन्होंने रिचा घोष के साथ 33 गेंदों पर 58 रनो की अविजित साझेदारी की ।
रिचा घोष ने पाकिस्तान के खिलाफ बतौर बल्लेबाजी करते हुए लगातार 3 चौके लगाकर पाकिस्तान के जीत पर पानी फेर दिया।
टीम इंडिया के विकेट ऐसे गिरे -
1. आशिका भाटिया छठे ओवर की तीसरी बॉल पर कैच आउट हुए।
2. शेफाली वर्मा नशरा की बाल पर सीधा कैच देकर आउट हुए।
3. 14 वें ओवर हरमनप्रीत कौर को नशरा संधू ने पविलियन लौट दिया।
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। ईसके पहले भारतीय टीम ने पिछले साल सिलहट में 137 रन बनाए थे।
मैच में भारत की ओर से राधा यादव ने 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा 1, पूजा वस्त्राकर 1, विकेट मिला।
भारत प्लेइंग इलेवन
1 हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
2 शेफाली वर्मा
3 यास्तिका भाटिया
4 जेमिमाह रोड्रिग्स
5 हरलीन देअोल
6 रिचा घोष (विकेटकीपर)
7 पूजा वस्त्रकर
8 दीप्ति शर्मा
9 राधा यादव
10 राजेश्वरी गायकवाड़
11 रेणुका सिंह
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
1 बिस्मा मरूफ
2 मुनीबा अली विकेटकीपर
3जवेरिया खान
4 निदा दार
5 आयशा नसीम
6 आलिया रियाज
7 फातिमा सना
8 नशरा संधु
9 सादिया इकबाल
10 ऄमनअनवर
11 सिद्रा अमीन
भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 15 फरवरी को केपटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें