जेल प्रहरी के 500 और नगर सैनिक के 2000 पद की भर्ती का प्रस्ताव || 05 साइबर थाना 17 जिलों में 112 डायल की शुरुआत की तैयारी ||

छत्तीसगढ़ का अगले महीने पेश होने 
वाला बजट प्रदेश के लोगों की सुरक्षा 
और नौकरियों के मामले में खास हो सकता है। जहां तक नौकरियों का सवाल है, गृह विभाग ने इस साल करीब 500 जेल प्रहरी और 2 हजार नगरसैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 

 बजट में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा यानी पांचों रेंज में साइबर थाने खोले जाएंगे। हर थाने का सुपरविजन डीएसपी रैंक के अफसर करेंगे और स्टाफ भर्ती किया जाएगा।


सरकार इमरजेंसी सेवा डायल -112 आपात स्थिति के लिए एक सेवा का दायरा 17 जिलों में फैलाने जा रही है। इसके अलावा प्रदेशभर में 10 नए थाने और 6 चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव है। गृह विभाग के इन प्रस्तावों को सरकार के अनमोदन के पास रखा जाना है।अनमोदन मिलते ही इन प्रस्तावों के लिए बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा। इसमें नए साइवर थाने इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनके लिए अफसर-स्टाफ की नियुक्ति के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है।

रायपुर में होंगे 3 फायर स्टेशन
राजधानी में अभी टिकरापारा में एक फायर में स्टेशन चल रहा है। कहीं भी आग लगती है,तो दमकल की गाड़ियां वहीं से जाती है। उरला और नवा रायपुर में फायर स्टेशन खोलने से पूरे शहर में गाड़ियां जल्दी और आसानी से पहुंच पाएंगी फायर स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर व गाड़ियों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है।


थाने-चौकियों की संख्या बढ़ेगी राज्य में 10 नए थाना और 6 चौकी खोलने की तैयारी है। इसमें बस्तर और सरगुजा संभाग शामिल है। जहां थाने खोले जा सकते हैं। इन इलाकों में लोगों को शिकायत करने बहुत लंबा सफर तय करना पड़ता है। वहीं, राज्य का पहला एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वॉड थाना (एटीएस) को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।