ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई || second Gavaskar test series India and Australia 2023 || शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए ||


  दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले
बैटिंग करने का फैसला लिया। उसकी
ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे
ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि पीटर
हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे।
उन्होंने 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है ।
वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का
योगदान दिया।
भारत से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4
विकेट लिए। अश्विन-जडेजा को 3-3
सफलताएं मिलीं।


           बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
263 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत
ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए
हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक
रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन
बनाकर नाबाद हैं।




पहले दिन का पहला सेशन भारतीय
गेंदबाजों के नाम रहा, हालांकि पहले
डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 50
रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम
को सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन तेज
गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को 15
रन पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी
को तोड़ दिया। इसके बाद अश्विन ने एक
ओवर में कंगारुओं को दो झटके देकर
सेशन अपने नाम कर लिया।


वॉर्नर-ख्वाजा की अर्धशतकीय साझेदारी
ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान
ख्वाजा ने 93 गेंदों पर 50 रन की
साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को
सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह
जोड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं
सकी। तेज गेंदबाज शमी ने वॉर्नर को
आउटकर यह पार्टनरशिप तोड़ी।

दिन का दूसरा सेशन मिला-जुला रहा।
इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 105 रन
बनाए, हालांकि उसे तीन झटके भी लगे।
उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकम्ब ने
5वें विकेट के लिए 87 बॉल पर 59 रनों
की उपयोगी साझेदारी की।
वहीं, रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे
भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन से
पहले अनिल कुंबले यह कारनामा कर
चुके हैं। कुंबले के नाम ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ 111 विकेट हैं। वहीं, रवींद्र
जडेजा सबसे तेज 250 विकेट और
2500 रन पूरे करने वाले भारतीय बने
हैं। दुनिया में वह दूसरे नंबर पर हैं। उनसे
पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 55 टेस्ट
में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।


पहले दिन का आखिरी सेशन भारतीय
टीम के नाम रहा। उसके गेंदबाजों ने
कंगारू टीम के चार विकेट झटके। साथ
ही ओपनर्स ने 21 रन भी जोड़े। इस
सेशन में 85 रन बने और चार विकेट
गिरे। इसमें से मेहमान टीम ने 64 रन
बनाने में आखिर के 4 विकेट गंवाए ।
कंगारुओं की ओर से हैंट्सकॉम्ब ने
अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारतीय
गेंदबाज अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
गेंदबाज बने |


 भारत प्लेईंग-11
         रोहित शर्मा (कप्तान), केएल
राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत
(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर
पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद
सिराज।

ऑस्ट्रेलिया प्लेईंग-11
            पैट कमिंस (कप्तान), डेविड
वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,
स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस
हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन
लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।