T20 world cup 2023 || विश्व कप सिरीज़ 2023 में भारतीय विमेंस का लगातार दूसरी जीत।


केप टाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20
ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए।
टीम की ओर से स्टेफिनी टेलर ने सबसे
ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि शेमाइन
कैंपबेल ने 30 रन का योगदान दिया।
वहीं, कप्तान हेली मैथ्यूज (2 रन) जल्दी
आउट हो गईं। दीप्ति ने सबसे ज्यादा तीन
विकेट लिए। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुनी
गईं।

दीप्ति शर्मा के 100 विकेट पूरे ।


 विंडीज ने दिया 119 रन का टारगेट
वेस्टइंडीज ने भारत को 119 रन का
टारगेट दिया। भारतीय टीम की ओर से
स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए ।
उनके टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट
हो गए हैं। दीप्ति ने एफी फ्लेचर (0 रन),
स्टेफिनी टेलर (42 रन) और शेमाइन
कैंपबेल (30 रन) के विकेट लिए । दीप्ति
के अलावा रेणुका और पूजा वस्त्राकर को
एक-एक विकेट मिला।

टेलर-कैंपबेल ने 73 रन जोड़े
कप्तान हेली मैथ्यूज के जल्दी आउट
होने के बाद स्टेफिनी टेलर और शेमाइन
कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 74
बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस
साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक दो
विकेट गिरे। टेलर 42 और कैंपबेल 30
रन बनाकर आउट हुईं।

पावर प्ले में धीमी रहीं विंडीज बल्लेबाज
4 रन पर ही पहला विकेट गंवाने से
वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी हुई।
स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल पावर
प्ले में महज 29 रन ही बना सकीं।

जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर
19वें ओवर में जीत हासिल कर लिया। विश्व कप सिरीज़ 2023 में भारतीय विमेंस का लगातार दूसरी जीत।
             कप्तान हरमनप्रीत कौर और
रिचा घोष की अर्धशतकीय साझेदारी ने
इस जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों
ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। कौर
ने 33 और रिचा घोष ने 44 रन बनाए ।

शेफाली-मंधाना ने दिलाई तेज शुरुआत
ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना
ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई।
भारतीय टीम ने शुरू के दो ओवर में 28
रन बना डाले, हालांकि यह जोड़ी ज्यादा
देर टिक नहीं सकी और मंधाना 32 रन
के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गईं।
वहीं, शेफाली वर्मा ने 28 रनों की पारी
खेली।


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय
महिला टीम ने अपने अभियान की शानदार
तरीके से शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को
7 विकेट से मात दी।  दूसरा मुकाबला में भी वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ शानदार जीत।

भारत प्लेइंग - 11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान),
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा
रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा
वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा
यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका
सिंह ।

वेस्टइंडीज प्लेइंग - 11

वेस्टइंडीज : हेली मैथ्यूज (कप्तान),
स्टेफिनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका
गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन,
एफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा
विलियम्स, शकीरा सलमान और करिश्मा
रामहरक।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।