रामनवमी के उपलक्ष्य में कांटाबास में 11BN ई कंपनी द्वारा महां भंडारा का आयोजन।

गुरुवार दिनांक 30-03-23 को रामनवमी के  उपलक्ष्य में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर जगदलपुर जिला के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र ककनार चौकी के कांटाबास गांव में CAF कैंप  11 वाहिनी ई कंपनी कांटाबास के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।



 जिसमें गांव भर के श्रद्धालुओं ने खीर, पूड़ी, सब्जी, के प्रसाद का आनंद लिया। सुबह से भंडारा की तैयारी में जुटे हुए अधिकारी कर्मचारी ने भंडारा शुरू करके शाम तक लगातार चलता रहा।

 इस दौरान वहां अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे कंपनी कमांडर श्री मित्तल साहब, पीसी श्री ध्रुव साहब, एपीसी श्री गोतम साहब, दिवाकर साहब, हवलदार एवं सिपाही सहित सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस भंडारे के आयोजन से गांव वाले तृप्त हो गए और बहुत ही अच्छा उनके द्वारा खुशी जताई गई। गांव से सभी वर्ग के लोग बच्चे बड़े बूढ़े सम्मिलित हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके भंडारा को सफल बनाएं है। 

इस प्रकार बस्तर के जंगलों के बीच श्री राम भगवान का जन्मोत्सव खुशी और उल्लास के साथ मनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।