मां डिंडिनेश्वरी का मंदिर मल्हार बिलासपुर छत्तीसगढ़ || चैत्र नवरात्र प्रारंभ आज ||
आज चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने जा रहा है आज प्रथम दिन शैलपुत्रिका पूजा किया जाता है। चैत्र नवरात्रि में ज्योत जावरा जलाया - बोया जाता है। छत्तीसगढ़ में के मंदिर है यहां बिलासपुर जिले की तहसील मस्तूरी मल्हार के बारे मैं बताने जा रहा हूं आपको बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूरी में स्थित है। नगर पंचायत मल्हार तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है बिलासपुर से 15 किलोमीटर मस्तूरी। मस्तूरी से 14 किलोमीटर में मल्हार के लिए सड़क पहुंच मार्ग है।
मां डिंडिनेश्वरी का मंदिर सातवी से दसवी शती के मध्य विकसित मल्हार की मूर्तिकला में उत्तर गुप्त युगिन विशेषताए स्पष्ट है। मल्हार में बौद्ध स्मारकों एवं प्रतिमाओ का निर्माण इस काल की विशेषता है। यहाँ प्राचीन मुर्तिया तथा कलाकृतिया बेसुमार है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें