सरकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के इलाज के लिए 92 अस्पतालों को मान्यता।
प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार हेतु राज्य अंतर्गत एवं राज्य के बाहर स्थित निजी चिकित्सालय में मान्यता।
सरकारी कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए राज्य सरकार ने उन 92 अस्पतालों की सूची जारी कर दी है। जहां से उन्हें इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। उनमें बिलासपुर में अपोलो हॉस्पिटल, स्टार चिल्ड्रन प्रथम अस्पताल, जुनेजा आई क्लीनिक, संजीवनी कृष्णा नेत्रालय, किम्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, महादेव बीएम शाह हॉस्पिटल, आर एस पॉलिटेक्निक चांद रानी सरदारी स्पेशलिस्ट, श्री कृष्णा नेत्रालय, उपाध्याय हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल, एसआरएस हॉस्पिटल, नर्सिंग होम हॉस्पिटल, सोनी मल्टीलिस्ट, श्री नारायण हॉस्पिटल, श्री साईं हॉस्पिटल, गुप्ता हॉस्पिटल, श्री राम हॉस्पिटल, आशीर्वाद लेजर नर्सिंग हॉस्पिटल, रायपुर संजीवनी हॉस्पिटल, मेडिकल हॉस्पिटल, हॉस्पिटल एंड एंड श्री मां शारदा आरोग्य धाम, हाईटेक सुपरसर चिल्ड्रन हॉस्पिटल, जैन डेंटल हॉस्पिटल, सद्भावना हॉस्पिटल, माता लक्ष्मी नर्सिंग होम रायपुर, स्टोन क्लिनिक, भवानी diagnostic-center, अपोलो हॉस्पिटल, तिवारी नर्सिंग होम, ASG आई हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल महादेव, सुपर स्प्लेंडर श्री गणेश विनायक श्री संकल्प हॉस्पिटल, श्री रेटीना केयर हॉस्पिटल धमतरी, क्रिश्चियन हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल, गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल, श्री बालाजी ऐम्स, सुपर स्पेशलिस्ट एमएमसी हाई स्ट्रीट श्रीराम केयर हॉस्पिटल, मित्तल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल, लाइव बर्थ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, सुयश हॉस्पिटल, डॉक्टर जावलकर हॉस्पिटल, श्री शिशु भवन विद्या स्पिटल सिटी हॉस्पिटल, श्री गुरुनाथ कार्डियक सेंटर, श्री कृष्णा हॉस्पिटल, चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल।
राज्य के अंतर्गत प्रकरणों में मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल मैं शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का उपचार कराए जाने हेतु संबंधित जिले के सिविल सर्जन की अनुशंसा अनिवार्य होगी आकस्मिक परिस्थिति की दशा में आवेदन परिवार के सदस्य के द्वारा उपचार प्रारंभ करने के बाद तक घंटे की समय सीमा के भीतर नियंत्रण अधिकारी कार्यालय प्रमुख को सूचित किया जाना आवश्यक होगा तथा आकस्मिक स्थिति में उपचार कराए जाने संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार कार्य उत्तर सुकृति प्राप्त करनी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें