बिलासपुर-आज हनुमान जयंती के पर्व में बिलासपुर शहर में रहा धूमधाम ।


बिलासपुर-आज हनुमान जयंती के पर्व में बिलासपुर शहर में रहा धूमधाम हर चौक चौराहों पर जगह-जगह प्रसाद वितरण कहीं फल, तो कहीं खिचड़ी, तकनीकी तो कहीं पूड़ी, कहीं तरबूज, कहीं केला, कहीं अंगूर, कहीं चना, अनेक प्रकार के प्रसाद वितरण किया गया।

शहर में आज दिनभर धूमधाम भीड़भाड़ नजारा देखने को मिला शाम होते-होते लाइटों की जगमगाहट के साथ और डीजे के धुन के साथ श्री हनुमान जयंती का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।


शहर में इतनी भीड़ बढ़ गया था जिसके कारण कई सड़कों में घंटों जाम लगा रहा।

हनुमान जी के मंदिरों में सुबह से पूजन किया गया। उसके बाद शाम को भंडारा रखा गया जिसमें श्रद्धालु जाकर के प्रसाद ग्रहण किए और लोगों ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर जोरों से उत्सव में भाग लिया।


शहर के हर दिशा में हर गली में भगवा रंग का झंडा लहराते हुए कहीं गुब्बारे तो कहीं पटाखे , डीजे, जय श्री राम, जय हनुमान के नारे से गूंजती रही शहर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।