कोई भी पूजा उपासना करने के पूर्व इसश्लोक को पढ़ लेना चाहिए ताकि पूजा का पूर्ण फल मिल सके।

पहला श्लोक है - 
"वन्दे बोधमयं नित्यं गुरु , शंकर रूपिणम | यमाश्रितो हि वक्रोपि , चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते||"

कोई भी पूजा उपासना करने के पूर्व इस
श्लोक को पढ़ लेना चाहिए ताकि पूजा का पूर्ण फल मिल सके.
अगर पूजा में कोई समस्या आ जाय तो शिव कृपा से वह
समाप्त हो जाती है।

- दूसरा दोहा है -
 "महामंत्र जोई जपत महेसू, कासी मुकुति हेतु उपदेसू ।"
- जब भी आप मंत्र जाप करना या सिद्ध करना चाहते हों उसके
पहले यह दोहा पढना चाहिए।

- शिव जी की कृपा से तुरंत ही मंत्र सिद्ध भी होता है और प्रभावशाली भी.

• तीसरा दोहा है - 
"संभु सहज समरथ भगवाना, एही बिबाह
सब विधि कल्याणा ।"
जब संतान के दाम्पत्य जीवन में समस्या आ रही हो तब इस
दोहे का प्रभाव अचूक होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन का आधार वृक्ष है || धरती का श्रृंगार वृक्ष है ||11वाहिनी ई कंपनी द्वारा 100 फलदार वृक्षारोपण किया गया ||

छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थित कांटाबास में 11 बटालियन ई कंपनी कैंप के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। 11 बटालियन के जवान किशन बघेल ने बचाई ग्रामीणों की जान।